White किसी के दिल में ग़म कोई निहाँ है तो हुआ करे ये मेरी ही कहानी का बयाँ है तो हुआ करे ज़मीनो-आसमाँ मिले उफ़क़ पे भी नहीं कभी किसी को इस पे भी कोई गुमाँ है तो हुआ करे हमारे हाथ में नहीं लकीर प्यार की कोई किसी के दिल पे प्यार का निशाँ है तो हुआ करे अभी तो खुल के करते हैं,सभी से बात दिल की हम किसी के दिल में डर कोई निहाँ है तो हुआ करे मैं राहे- ज़िंदगी पे चल रहा हूँ अपनी ताल पर ख़िलाफ़ मेरे सारा ये जहाँ है तो हुआ करे किसी से कुछ नहीं कभी करूंगा बात आतिशी मेरे दिलो-दिमाग़ में धुआँ है तो हुआ करे कठिन ये रास्ते भी कुछ हैं मंज़िलें भी दूर कुछ हरिक क़दम पे इम्तिहाँ यहाँ है तो हुआ करे ख़ुशी से जी रहा हूँ मैं 'विष्णु' इस ज़मीन पर सितारों से परे कोई जहाँ है तो हुआ करे ©Vishnu Hallu #Sad_Status attitude shayari love shayari shayari on love shayari attitude alone shayari girl