प्रेम में डूबी स्त्रियाँ हो जाती हैं चंचल नदी की बहती धारा-सी फाँद लेती हैं बाधाओं के पत्थर रुकती नहीं वो,थमती नहीं वो बढ़ती जाती हैं निरंतर ज़िंदगी की ओर जबकि... प्रेम विहीन स्त्रियाँ हो जाती हैं जल कुंड-सी स्थिर जमती जाती है हृदय में अवसाद की काई जिस पर फिसल दम तोड़ देती हैं इच्छाएं,अभिलाषाएं उगती नहीं जिस पर हर्ष की दूब गिरती नहीं जिस पर खुशी की धूप चढ़ती जाती है विक्षोभ की परत दर परत और... त्याग देती हैं जिजीविषा ज़िंदा होकर प्रेमरिक्त स्त्रियाँ... Best YQ Hindi Quotes #yqhindi #yqdidi #yqfeelings #yqhindi #yqquotes #yqtales #yqhindipoetry