तुम्हारा मिलना जैसे बेचैन दिल को सुकून आना तुम्हारा मिलना जैसे कलियों का खिल जाना तुम्हारा मिलना जैसे फ़िज़ा में खुशबू महक जाना तुम्हारा मिलना जैसे ख्वाब को ताबीर मिल जाना तुम्हारा मिलना जैसे फिर से बहार का आना तुम्हारा मिलना जैसे चिड़ियों का चहचहाना तुम्हारा मिलना जैसे खुशियों का मिल जाना तुम्हारा मिलना जैसे तारों का जगमगाना तुम्हारा मिलना जैसे कानों में संगीत गुनगुनाना तुम्हारा मिलना जैसे तितलियों का फड़फड़ाना तुम्हारा मिलना जैसे लहर का साहिल तक आना तुम्हारा मिलना जैसे नन्हें बच्चे का चहक जाना तुम्हारा मिलना जैसे मेरा नशे में बहक जाना मेरे जीवन की सब से बड़ी घटना है। Collab करें YQ Didi के साथ। #तुम्हारामिलना #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi