न ज़िक्र किया न फ़िक्र किया, जो किया वरण् अतिशीघ्र किया एक नज़र की बात वो थी, बस विगत रात की याद वो थी बिन सोये से हैं रातों भर, पर नींद नहीं है आँखों पर मेरी आँखों में प्यार देख, विह्वलता का आभार देख "विह्वलता का आभार देख" एक और लघु प्रेम गीत.. #प्यारकेसातरंग #alokstates #yqbaba #yqdidi #yqpoetry #hindipoetry #inspiration #dedicated Sum Sumne