भीमराव अम्बेडकर हमारे संविधान के जनक मौलिक सिद्धांत पर आश्रित एक प्रणेता स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रियता गणराज्य की नींव रखना सामाजिक कुरीतियों का अंत देखना एक वैज्ञानिक विचार का लेखक एक प्रबुद्ध आलोचक एक विलक्षण प्रतिभा संविधान में विधि अंकित कर छुआछूत प्रथा पर प्रतिबंध लगवा देता है अपना वैचारिक तटस्थ समर्पण देता है अपनी विचारधारा देता है एक ऐसे व्यवस्था का वक्तव्य देता है जो जात-पात के बिना हो; इसे आंशिक मत होने दीजिए! अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएँ🌻 अम्बेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। स्वतंत्र भारत के प्रथम न्याय व क़ानून मंत्री डॉ भीमराव अम्बेडकर (14 अप्रैल 1891 - 6 दिसम्बर 1956) विलक्षण व्यक्तित्व के स्वामी थे। भारत को उसकी मूल आत्मा प्रदान करने में अर्थात भारत का लोकतांत्रिक ढाँचा जो कि उसके संविधान से संचालित है के निर्माण में केंद्रीय भूमिका निभाई। उनका सम्पूर्ण जीवन अछूत व हाशिये पर धकेले जा चुके समाज को न्याय व समानता का अधिकार दिलाने में गुज़रा। उनका व्यक्तित्व हमें अभाव से ऊपर उठ कर संघर्ष की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। मानव की स्वतंत्रता उनके चिंतन का मूल विषय है। #भीमरावअम्बेडकर #अम्बेडकरजयंती #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #musings #miscellaneous