Nojoto: Largest Storytelling Platform

✿~ _____________ अपनी अधिकांश वेदनाओं से मुक्त हो

✿~
_____________

अपनी अधिकांश
वेदनाओं से मुक्त होने का
एक ही उपाय है अंजुली में भर कर
प्रवाहित कर देना उन्हें पुरे मन से
किसी शांत नदी में ताकि वह पुनः
मन को कुरेद न पाए और 
न ही कारण बन पाए
ह्रदय आघात का.
©अल्प
_____________

✿~ शांत नदी वह आत्मा जिसमें इतना साहस हो कि वह हमारी सभी वेदनाओं को आत्मसात कर सकें उन्हें अवशोषित कर सकें. वो कहते हैं ना समझा तो सब देते हैं बस कोई समझने वाला चाहिये. कुछ ऐसा ही.
©अल्प 
#anintrovertsdiary
✿~
_____________

अपनी अधिकांश
वेदनाओं से मुक्त होने का
एक ही उपाय है अंजुली में भर कर
प्रवाहित कर देना उन्हें पुरे मन से
किसी शांत नदी में ताकि वह पुनः
मन को कुरेद न पाए और 
न ही कारण बन पाए
ह्रदय आघात का.
©अल्प
_____________

✿~ शांत नदी वह आत्मा जिसमें इतना साहस हो कि वह हमारी सभी वेदनाओं को आत्मसात कर सकें उन्हें अवशोषित कर सकें. वो कहते हैं ना समझा तो सब देते हैं बस कोई समझने वाला चाहिये. कुछ ऐसा ही.
©अल्प 
#anintrovertsdiary
alpanabhardwaj6740

AB

New Creator