Nojoto: Largest Storytelling Platform

नौकरी क्या है??? नौकरी ओ है जो हमे जीने का राह दि

नौकरी क्या है??? 
नौकरी ओ है जो हमे जीने का राह दिखाती है
नौकरी ओ है जो हमे अनुशासन में रहना सिखाती है
नौकरी ओ है जो अंधेरे घर में रोशनी के दिये जलाती है
नौकरी ओ है जो हर मोड़ पर हमारा साथ देती है
नौकरी ओ है जो हमें इज्ज़त से जीना सिखाती है
नौकरी ओ है जो दूसरों के नजरों में हमारी इज्ज़त बढ़ाती है
नौकरी ओ है जो हमें दूसरों के पास लाती है
नौकरी ही ओ है जो हमें अपनो से दूर करती है
नौकरी ओ है जो बीमार रहने पर भी हमें काम करना सिखा देती
नौकरी ओ है जो हमें किसी अंजान शहर में खीच लाती है
नौकरी ओ है जिसमें हमें अपने ही घर जाने केलिए दूसरे से आज्ञा लेनी पड़ती है
नौकरी ओ है जहाँ हमारे जीने का तरीका कोई और तय करता है
नौकरी ओ है जो हमारे चाहते हुए भी हमें अपने परिवार के पास नहीं जाने देती
नौकरी ओ है जो त्यौहारो में हमें अपने घर की याद बहुत है दिलवाती
नौकरी ओ है जहाँ हमारे जीने का तरीका कोई और तये करता है
नौकरी ओ है जहाँ हमारे ज़िंदगी की डोर किसी और के हाथों में होती है
बस नौकरी अयेसी ही होती है

©@N.E.CREATION
  #Naukri #berojgari #Employees #thought #Opinion