Nojoto: Largest Storytelling Platform

सरकारी नौकरी कि हो सकता हैं तुम्हे मेरी जरूरत

 सरकारी नौकरी 

कि हो  सकता हैं तुम्हे मेरी जरूरत न हो मगर मुझेबेहद है
तुम मेरी जिंदगी मेंख्वाबो को पुरा करने की पहली सीढ़ी हो 
जिस सीढ़ी का पहला पड़ाव ही मुझे पार करना है
मै ना उस  पूरी सीढ़ी पर चढ़कर  पूरा असमान देखना चाहती हूँ खुद के होसलो से खुद की मेहनत से खुद से , सिर्फ खुद से
मुझे नही पता था तुम इस कदर रूठ जाओगे ,मै चाहे कितना मनाऊं तुम लौट कर नही आओगे
मगर सच कहु अगर तुम नही आये  तो मेरा सबकुछ बिखर जायेगा
मेरी जिंदगी सायद खोखली हो जाउंगी
मै तुम्हारा इंतज़ार कर रही हू मगर चाह कर भी बहुत नही कर पाओगी आ जाना आ जाना वरना जिंदगी कही दूर चली जायेगी....

©Shira
  #sarkarinaukri #phisaltasamay#naukari