पेड़ों को बचाने का वर्षों पहले जो संघर्ष जारी हुआ क्या वो अब भी जारी है? यहीं तो गलतियां हो गई हम इंसानों से पेड़ पर पेड़ काटते गए और पेड़ लगाने का किसी ने सोचा तक नहीं। कम से कम इतना तो सोच लेते एक पेड़ यदि काटते है तो दस, दस पेड़ लगाना चाहिए। अभी जो विकट और भयावह परिस्थिति और दर्द नाक तस्वीरें टीवी न्यूज के माध्यम से जो आप सब देख रहें है आप सबको नहीं लगता कि अब भी हम सबको स्वयं में सुधार लाना चाहिए। बस ये विकट की परिस्थिति से निजात पाने के लिए हम सबको बस अपने अपने जिस भी धर्म और मजहब से आप सभी जुड़े हैं बस अपने अपने घरों पर ही रहते हुवे दुआ, प्रार्थना, पूजा, प्रेयर, नमाज सजदा , या भजन कीर्तन इत्यादि करें बस इस विकट परिस्थिति से निजात एक वहीं दाता दिला सकता है, एक वही हम सबको इस करोना रूपी वायरस इंफेक्शन से पार लगा सकता है। कृपया आप सभी अपने अपने घरों की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करें और अपने भारत देश के माननीय प्रधान मंत्री जी की रिक्वेस्ट को फ़ॉलो करते हुए अनावश्यक किसी कारण से बाजार नहीं निकलें। धन्यवाद 🙏🙏🙏 #रिक्वेस्ट