बहु के मायके जाने की बात सुनकर ससुराल वालों के जो हाव भाव दिखाई देते है ससुराल वालों की असली पहचान तो तभी हो जाती है। क्योंकि एक बहु को उसके मां बाप के घर जाने से रोकने वाले लोग कभी अच्छे हो ही नहीं सकते और जो ससुराल वाले अच्छे होते है वो बहु को अपने घर जाने से रोकते नहीं। ©_जज़्बात_ज्योति_के_ #outofsight