Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ा ही अनुपम रक्षा का बंधन है भाई बहन का पवित्र स

बड़ा ही अनुपम रक्षा का बंधन है
भाई बहन का पवित्र समर्पण है
लाखों प्रमाण वर्णित है वेदों में
आत्मिक भावनाओं का दर्पण है
बड़ा अनुपम......
बहन केवल रक्षा सूत्र नहीं बांधती
कलाई का रक्षा माथे का चंदन है
द्रौपदी का कर्ज क्या खूब चुकाए
नाम है कृष्ण वो देवकी के नंदन हैं
बड़ा अनुपम......
शत् शत् नमन है अनमोल धागे को
भाई औ बहनों को हृदय से वंदन है
बहन का भाई को रक्षार्थ स्नेह "सूर्य"
प्रेम का अविरल धारा देखो अर्पण है 
बड़ा अनुपम…....

©R K Mishra " सूर्य "
  #रक्षा बंधन  Rama Goswami Sethi Ji अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर # musical life ( srivastava ) भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन