Nojoto: Largest Storytelling Platform

यायावर सा भटकता हूँ ना बेघर हूँ ना घर में हूँ माँ

यायावर सा भटकता हूँ ना बेघर हूँ ना घर में हूँ
माँ छोड़ गयी जबसे मैं रिश्तों के खंडहर में हूँ

बहुत पहचाना सा लगता है हर चेहरा यहाँ का
गुमनाम सा फिर रहा मैं अपने ही शहर में हूँ

वफ़ा का हश्र ग़र चाहो कभी तुम मुझको पढ़ लेना
बहुत चर्चा में रहता हूँ मैं इन दिनों खबर में हूँ

मैं सच हूँ मेरा फैलाव समंदर है बहता रहूँगा मैं
बहुत आसान हूँ अगर समझो तो मुख़्तसर में हूँ #अभिशप्त_वरदान #यायावर  #yqbaba #yqdidi
यायावर सा भटकता हूँ ना बेघर हूँ ना घर में हूँ
माँ छोड़ गयी जबसे मैं रिश्तों के खंडहर में हूँ

बहुत पहचाना सा लगता है हर चेहरा यहाँ का
गुमनाम सा फिर रहा मैं अपने ही शहर में हूँ

वफ़ा का हश्र ग़र चाहो कभी तुम मुझको पढ़ लेना
बहुत चर्चा में रहता हूँ मैं इन दिनों खबर में हूँ

मैं सच हूँ मेरा फैलाव समंदर है बहता रहूँगा मैं
बहुत आसान हूँ अगर समझो तो मुख़्तसर में हूँ #अभिशप्त_वरदान #यायावर  #yqbaba #yqdidi
gautamanand4109

Gautam_Anand

Bronze Star
New Creator