Nojoto: Largest Storytelling Platform

लेखनी में आपका व्यक्तित्व झलकता है पढ़ने वाला आपके

लेखनी में आपका व्यक्तित्व झलकता है
पढ़ने वाला आपके विचारों को परखता है
हस्ताक्षर को प्रमाणिक माना गया है क्यों
ये आपके वैचारिक मान्यता को रखता है
लेखनी में......
अभिनय भले करलें पर इतना याद रखना
ये आपके आत्मिक गहराई को समझता है
लेखनी आपके सभी भावों का प्रतिबिंब है 
ये प्रमाणित होकर ही हृदय से उभरता है
लेखनी में......
लोग यूं ही नहीं कहते कि शब्द ब्रम्ह होता है
ये आपका सार्वभौमिक प्रतिनिधित्व करता है
ईश्वर प्रदत्त एक अचूक सा अस्त्र है ये "सूर्य"
जो आपके जीवंत इरादों से ही पनपता है
लेखनी में..….

©R K Mishra " सूर्य "
  #लेखनी#और#व्यक्तित्व  Rama Goswami अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Ashutosh Mishra Bhavana kmishra Jai Sri Ram