#छिपकली कुछ खालीपन को कभी नहीं भरा जा सकता जैसे मेरे चेहरे का खालीपन छिपकली को देख कर मेरा बिलकुल चुप हो जाना जैसे सबसे असहाय मै हूँ कमरे के एक कोने में छिपकली ओर उसके डर से मैने भी एक कोना पकड़ लिया हे प्रभु, अवतार ले लिया ना फिर ले जाओ घर से सारी छिपकली जिसे डर नहीं लगता उसके घर उसे छोड़ दो हारमोनियम बजाती हूँ तो वो पैरों के पास आ कर बैठती है सोचती हूँ,फ्री में ही सीखा दू सारे अलंकार एक दिन बोला मैने शीखोगी संगीत कहती है नहीं फिर तुम आँखें बड़ी बड़ी कर के डाटोगी....😏😏 ©Mallika #Thoughts