Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम खुद को और ज्यादा प्यार तब कर पाते हैं, जब हम क

हम खुद को और ज्यादा प्यार तब कर पाते हैं, 
जब हम किसी और से सिद्दत वाला प्यार करने लगते हैं। 
आवाज आती है हमारे अंदर से कि 
कोई है जिसे इंतजार है तुम्हारा, 
जिसे खयाल है तुम्हारा। 
कोई है जो सबकुछ लूटा चुका है तुम पर, 
कोई है जो सबकुछ भूला चुका है तुम पर।
कोई है जिसके सपनो को तुम सजाने लगे हो,
कोई है जिसके बातों में अक्सर तुम आने लगे हो।
तो 
कोशिश करो खुद को और संभाल कर रखने की,
कोशिश करो खुद को और ज्यादा प्यार करने की,
क्यूँकि
अब बस तुम नहीं हो तुम्हारे साथ,
कोई और भी है तुम्हारे साथ। 
माना जिस्म तुम्हारा है,
पर कोई और रूह भी है तुम्हारे साथ।

©Chandan Bharati
  #Chhuan 
#MeriBandaria 
#TumhariBaatein 
#TumharaIntezaar 
#laफ्ज 
#chandanbharatiwrites 
#creativewriting