दिखावटी दुनिया में जीते हो, कभी देखो ज़िंदगी का आईना। वक़्त जरूरत परेशान न होना, जब होगा हक़ीकत से सामना। ये दुनिया रंग रंगीली है, है हमको बहुत लुभाती। आकर तुम इसकी रंगत में, फिर ना कभी पछताना। सुख की लालसा में तुम, इस भँवर में मत फंस जाना। आकर्षित करती है हमें, पर तुम ना कभी फंस जाना। दलदल है ये भवसागर का, नजदीक इसके ना जाना। आकर्षित करती है हमें, पर तुम ना कभी फंस जाना। ♥️ Challenge-595 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।