जब तक जाती,धर्म और गोत्रवाद पर भारतवंशी यूँ ही आपस मैं लड़ते रहेंगे देश को लूटने वाले युगों युगों तक हम पर राज करते रहेंगे आजमाने के लिए ही सही 36 बिरादरी एक बार हाथ मिलाकर तो देखो कब तक इस तानाशाह हो चुके सिस्टम से डरते रहेंगे नहीं संभल पाए इतनी ठोकर खाके जरा अब भी तुम इंसानो शैतान के पुजारी तुम्हें नोच नोच कर अपना पेट भरते रहेंगे मिलजुलकर कुछ करो विचार, दुर करो बीच पल रहे विकार अखिर कब तक भ्रष्ट राजनीति का शिकार होते रहेंगे। । ©wtr mandholia जब तक जाती,धर्म और गोत्रवाद पर भारतवंशी यूँ ही आपस मैं लड़ते रहेंगे देश को लूटने वाले युगों युगों तक हम पर राज करते रहेंगे आजमाने के लिए ही सही 36 बिरादरी एक बार हाथ मिलाकर तो देखो कब तक इस तानाशाह हो चुके सिस्टम से डरते रहेंगे