Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तिनके को उठाकर आज मैं दरिया लिखूं कोरे कागज पे

एक तिनके को उठाकर आज मैं दरिया लिखूं 
कोरे कागज पे हरे रंग से जो केसरिया लिखूं
वीर सीमा पर खड़े जो, मैं नमन शत शत लिखूं 
लेखनी कर दूं अमर ये, आज बस भारत लिखूं

©Nitin Kumar Harit
  #Nitinkrharit #JaiHindi