Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी तूफान थमा न था, फिर से कहर बरसा गया। ये 5 जी ह

अभी तूफान थमा न था,
फिर से कहर बरसा गया।
ये 5 जी है या फिर करोना,
जो जहर हवा में फैला गया।
बड़ी कस्म ए कस में हूं,
ये डर कैसा छा गया।
संसार का हर मानव,
भय से भय खा गया।
करे दुआ "रसिक" और मन्नते मांगे,
हे प्रभु ये कैसा समय आ गया।। कैसा समय आ गया.......!
अभी तूफान थमा न था,
फिर से कहर बरसा गया।
ये 5 जी है या फिर करोना,
जो जहर हवा में फैला गया।
बड़ी कस्म ए कस में हूं,
ये डर कैसा छा गया।
संसार का हर मानव,
भय से भय खा गया।
करे दुआ "रसिक" और मन्नते मांगे,
हे प्रभु ये कैसा समय आ गया।। कैसा समय आ गया.......!