Nojoto: Largest Storytelling Platform

ए- शहर ले तो आया तू इस चमक धमक में, पर खेल-कूद और

ए- शहर ले तो आया तू 
इस चमक धमक में,
पर खेल-कूद और चहल-कदमी 
मैं गांव छोड़ आया।
कहने के लिए तो लोग रहते हैं 
इन कंक्रीट के जंगलों में,
लेकिन असल जंगल और असल लोग 
मैं गांव छोड़ आया।
यहाँ पीते हैं लोग पानी
 बड़ी-बड़ी स्टोरेज टंकियों से,
पर बहते हुए झरनों और नदियों का पानी 
मैं गांव छोड़ आया।
यहां हवा भी पंखा व कूलर देता है 
महंगी बिजली से,
पर पेड़ों की ठंडी, शुद्ध और मुफ्त हवा
 मैं गांव छोड़ आया।
यहां खरीदनी पड़ती हैं 
सब सब्जियां बाजार से,
मुफ्त की सब्जियां घर के आंगन में 
मैं गांव छोड़ आया।

©Vikram Rawat
  #City #village #gaon #गांव #shahar #शहर