Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन और मंज़िल मन ,यु तो हजारों खाब समेटे हैं, और गह

मन और मंज़िल मन ,यु तो हजारों खाब समेटे हैं, 
और गहराई मे सारे जख्मो को 
बडी हिफाज़त से दफन  किए ,
ललचाए हुए जाने किस मंजिल को ढूढता है, 
और बडे करीने से ये मुझसे 
अपनी दिशा पूछता है।
मै राहे  देख जब लडखडा जाती हु,
मेरा मन अडिग रहता है,
भ्रमित न होकर, 
ये अपनी मंजिल को ढूढता है । #मेरा मन
मन और मंज़िल मन ,यु तो हजारों खाब समेटे हैं, 
और गहराई मे सारे जख्मो को 
बडी हिफाज़त से दफन  किए ,
ललचाए हुए जाने किस मंजिल को ढूढता है, 
और बडे करीने से ये मुझसे 
अपनी दिशा पूछता है।
मै राहे  देख जब लडखडा जाती हु,
मेरा मन अडिग रहता है,
भ्रमित न होकर, 
ये अपनी मंजिल को ढूढता है । #मेरा मन
niharikasharma2300

ekhwaab

New Creator