Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो इस दुनिया के सारे फर्ज निभाता है कभी बाप बन कर

वो इस दुनिया के सारे फर्ज निभाता है
कभी बाप बन कर सही राह दिखाता है
तो कभी मां बन कर गले से लगता है
वो भाई ही तो है जो बहन के आगे अपने
सारे गम भूल जाता है.......

जो आंखे कभी नम हो जाए तो आसुं वो
भी बहाता है,उस बहन का दर्द असल में 
बस वो ही समझ पाता है,गलतियां बहन करे
और मार वो खुद खाता है,हर वक्त उस के 
सामने ढाल बन के खड़ा हो जाता है....... #brother 
#brothersisterlove 
#happiness 
#responsibilities 
#divyanshi_quotes.......
वो इस दुनिया के सारे फर्ज निभाता है
कभी बाप बन कर सही राह दिखाता है
तो कभी मां बन कर गले से लगता है
वो भाई ही तो है जो बहन के आगे अपने
सारे गम भूल जाता है.......

जो आंखे कभी नम हो जाए तो आसुं वो
भी बहाता है,उस बहन का दर्द असल में 
बस वो ही समझ पाता है,गलतियां बहन करे
और मार वो खुद खाता है,हर वक्त उस के 
सामने ढाल बन के खड़ा हो जाता है....... #brother 
#brothersisterlove 
#happiness 
#responsibilities 
#divyanshi_quotes.......