टूटे दिल का बस यही फ़साना है ग़म जुदाई का सहते जाना है। ना छलकाने हैं आँखों से आँसू हर हाल में बस मुस्कुराना है। नहीं खोना हमने ख़ुद को कभी जीवन पथ पर चलते जाना है। ज़िंदगी का आख़िर नाम ही कुछ खोना कुछ पाना है। Rest Zone टूटे दिल का बस यही फ़साना है ग़म जुदाई का सहते जाना है। ना छलकाने हैं आँखों से आँसू हर हाल में बस मुस्कुराना है। नहीं खोना हमने ख़ुद को कभी