छोड़ कर इस जमाने की फिकर जरा कुछ पल कभी खुद के लिए भी सोच लो, ये पल दोबारा कभी ना आएँगे चाहत की बारिश में मेरे संग तुम भी भीग लो। बहुत तरसें हैं हम तेरे प्यार के लिए हमेशा दुआओं में भी बस तुझे ही मांगा है, जीते रहे हो जिंदगी अब तक दूसरों के लिए कुछ पल खुद के लिए भी जी लो। ♥️ Challenge-760 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।