White उसे मिल जाती है शायद मेरी खबर कहीं न कहीं से इसीलिए शायद वो इतने इत्मीनान में रहता है। लेकिन मैं क्या करूॅं?? मेरा दिल तो हर वक़्त उसकी पहचान के सवाल में ही उलझा रहता है। और मेरा इत्मीनान?? वो भी हर वक़्त इसी शक के दायरों में घिरा रहता है। दिल रोज़ ले जाता है मुझे उसके पुराने पते पर... लेकिन ख़ैरियत ही नहीं मिलती उसकी दिल हर बार मायूसी का हाथ पकड़ कर लौट आता है। यूॅं तो उदास रहने की कोई वजह नहीं ज़िंदगी में लेकिन फ़िर भी दिल का एक कोना आज-कल उदास रहता है। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Itminaan #nojotohindi #Quotes #5Dec