Nojoto: Largest Storytelling Platform

पार समुंद प्रभु पहुंच गए लंका, एक एक करके राक्षसो

पार समुंद प्रभु पहुंच गए लंका, 
एक एक करके राक्षसों का किया संघार
कुंभकर्ण, मेघनाथ, जैसे बलशाली राक्षसों का, 
स्वर्ग लोग का रास्ता दिखा दिया

मेघनाथ के नाग फास से लक्ष्मण को बचाकर,
 हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी है लाकर, 
हर संकट का सामना किया. 

फिर आई रावण की बारी, 
युद्ध बड़ा था हो रही थी भीषण तैयारी..

रावण भी था डटकर खड़ा, 
मंदोदरी के लाख समझाने पे भी, वो नहीं रुका

एक ओर शिव भक्त दशानन,
 एक ओर शिव प्रभु रघुवर
कभी आकाश में तो कभी धरती पे,
 वो युद्ध है करते
देवता भी युद्ध देखकर, 
चिंतित है दिखते..
दोनो ही वीर बलशाली, 
रावण दिखालाता निज माया,
 एक सिर प्रभु के काटने पर, 
दूजा जुड़ जाता पल भर में..

फिर विभीषण के बतलाने पर,
 प्रभु ने है घनुष पे वाण है चढ़ाया
फिर क्या फुट गया पाप का घड़ा,
हुआ अंत रावण का, 
दस भुज वाले अधर्मी का
सत्य की विजय हुई, 
असत्य का खात्मा..
राम ने रावण को मारा, 
सीता जी को आज़ाद है किया..

Happy Dussehra to all Nojoto Family🙏

©rishika khushi रावण वध

#NojotoRamleela 
#NojotoRamleela  
#NojotoWritters  
#रावणवध 
#NojotoEnglish
पार समुंद प्रभु पहुंच गए लंका, 
एक एक करके राक्षसों का किया संघार
कुंभकर्ण, मेघनाथ, जैसे बलशाली राक्षसों का, 
स्वर्ग लोग का रास्ता दिखा दिया

मेघनाथ के नाग फास से लक्ष्मण को बचाकर,
 हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी है लाकर, 
हर संकट का सामना किया. 

फिर आई रावण की बारी, 
युद्ध बड़ा था हो रही थी भीषण तैयारी..

रावण भी था डटकर खड़ा, 
मंदोदरी के लाख समझाने पे भी, वो नहीं रुका

एक ओर शिव भक्त दशानन,
 एक ओर शिव प्रभु रघुवर
कभी आकाश में तो कभी धरती पे,
 वो युद्ध है करते
देवता भी युद्ध देखकर, 
चिंतित है दिखते..
दोनो ही वीर बलशाली, 
रावण दिखालाता निज माया,
 एक सिर प्रभु के काटने पर, 
दूजा जुड़ जाता पल भर में..

फिर विभीषण के बतलाने पर,
 प्रभु ने है घनुष पे वाण है चढ़ाया
फिर क्या फुट गया पाप का घड़ा,
हुआ अंत रावण का, 
दस भुज वाले अधर्मी का
सत्य की विजय हुई, 
असत्य का खात्मा..
राम ने रावण को मारा, 
सीता जी को आज़ाद है किया..

Happy Dussehra to all Nojoto Family🙏

©rishika khushi रावण वध

#NojotoRamleela 
#NojotoRamleela  
#NojotoWritters  
#रावणवध 
#NojotoEnglish