Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुबह की पहली किरण चिड़ियों की चहचहाना बारिशों की छी

सुबह की पहली किरण
चिड़ियों की चहचहाना
बारिशों की छीटें
और उस वक़्त की चाय
दोपहर की आग सी धूप
दूर तक जाती हुई सड़क
शाम की पुरवाई
रात में मुस्कुराता चाँद
और सितारों की मेला
वो पहला ख़त
मुस्कुराता हुआ चेहरा
मुझे देखती दो आँखें
दोस्तों का बुलाना
इशारों में समझाना

उस खिड़की की यादें
जीवित है अब तक

©Prabhakar Prabhu #prabhakar_prabhu #Trending #window #Nozoto #poem #poetery #kavita 

#brokenwindow
सुबह की पहली किरण
चिड़ियों की चहचहाना
बारिशों की छीटें
और उस वक़्त की चाय
दोपहर की आग सी धूप
दूर तक जाती हुई सड़क
शाम की पुरवाई
रात में मुस्कुराता चाँद
और सितारों की मेला
वो पहला ख़त
मुस्कुराता हुआ चेहरा
मुझे देखती दो आँखें
दोस्तों का बुलाना
इशारों में समझाना

उस खिड़की की यादें
जीवित है अब तक

©Prabhakar Prabhu #prabhakar_prabhu #Trending #window #Nozoto #poem #poetery #kavita 

#brokenwindow