सब कुछ दिया गुरु ने मेरे , नही कुछ भी यहाँ मेरा । अगर मैं खुद को रात कहूँ , तो गुरु ही मेरा सवेरा । जग में नही है ठौर , गुरु बिन , गुरु सा नही , कोई और गुरु बिन , गुरु ही मेरा ठौर ,गुरु ही मेरा बसेरा । गुरु के तप और ताप से चलते , पांव ये मेरे कद नापके चलते । गुरु ने दिया है ज्ञान मुझे वो , बिन आँखों के मैं चल लेता हूँ , राह में हो भले तम कितना ही घनेरा। (गुरु ही आँखे , गुरु ही पांखे) आप श्री गुरु के श्री चरणों में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरा बारम्बार वंदन । गुरु पूर्णिमा , गुरु महिमा #गुरुपूर्णिमा #गुरुमहिमा #गुरु #Hindi #हिन्दी #nojoto #nojotohindi #hindinojoto