Nojoto: Largest Storytelling Platform

और ये हवा में नमी, साफ़ साफ़ बता रही तुम्हारी कमी

और ये हवा में नमी,
साफ़ साफ़ बता रही 
तुम्हारी कमी 
कि तुम्ही हो 
मेरा आसमाँ 
मेरी जमीं...
जज्बात से जगा रही 
तुम्हारी कमी 
कि रस्मों को 
और छोड़ जहां
मेरी बनी...
 उदासी एक ऐसी हवा है जो हवा बंद कमरों में भी दाख़िल हो जाती है।
मगर इसका इलाज और कुछ नहीं कि इसे जी लिया जाए, लिख दिया जाए।

Collab करें YQ Bhaijan के साथ।

#दिलउदासहै
#yqdidi 
#collab  #YourQuoteAndMine
और ये हवा में नमी,
साफ़ साफ़ बता रही 
तुम्हारी कमी 
कि तुम्ही हो 
मेरा आसमाँ 
मेरी जमीं...
जज्बात से जगा रही 
तुम्हारी कमी 
कि रस्मों को 
और छोड़ जहां
मेरी बनी...
 उदासी एक ऐसी हवा है जो हवा बंद कमरों में भी दाख़िल हो जाती है।
मगर इसका इलाज और कुछ नहीं कि इसे जी लिया जाए, लिख दिया जाए।

Collab करें YQ Bhaijan के साथ।

#दिलउदासहै
#yqdidi 
#collab  #YourQuoteAndMine
pramods6281

PS T

New Creator