Unsplash हैरान कर दिया है तूने ज़िन्दगी कभी ख़ुशी देती है कभी गम कभी हँसाती है कभी रुलाती है कभी ठुकराती है कभी अपनाती है कभी प्यार जताती है कभी तड़पाती है ना जाने पल भर मे क्या खेल खेल जाती है प्यार भरे दिल को एक पल मे तोड़ जाती है सपनो की उड़ान को जमीं पे ले आती है खाकर ठोकर सम्हल जाती है मुझे अपनी मंजिल की और नई दिशा दिखाती है हर मोड़ पर मुझे हैरान कर जाती है हर पल नया अहसास कराती है ©Isha Jain #Zindagi