Nojoto: Largest Storytelling Platform

गम ए जुदाई में क्या करे, ना हम यहाँ मरते हैं ना वह

गम ए जुदाई में क्या करे, ना हम यहाँ मरते हैं ना वहाँ 
जीते हैं,
        इश्क़ का ज़हर किसी अपने के फ़न का है, बस इसलिए          
पीते हैं,,

उनके आने से पहले ज़िंदगी बड़ी अतीक़ व हसीन नज़र 
आती थी,
अब तो मौत हक़ीक़त और जिंदगी के जैसे ख़्वाब से नज़र
आते है।।

©Dev choudhary
  #LifeCalculator