जिंदगी में हर रिश्ता विश्वास और प्रेम की नींव पर ही टिका होता है, संतुलन रिश्तों का बनाए रखने के लिए अहम को छोड़ना ही पड़ता है। जिंदगी अधूरी-अधूरी सी लगती है रिश्तों और अपनों के प्यार के बिना, जिंदगी मिली है तो अपनों के अपनेपन और प्यार के साथ जीना सीखो। ♥️ Challenge-494 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।