Nojoto: Largest Storytelling Platform

वही "चार लोग" जिनका तुम अक्सर जिक्र करते रहते हो अ

वही "चार लोग"
जिनका तुम अक्सर जिक्र करते रहते हो
अपने से ज्यादा उनको ही ध्यान में रख कर
हर कदम रखते हो
सही गलत, उनके नजरिये से नापते हो
कुछ ढाँकते हो कि वो झाँक ना लें
मुहँ भी छुपाते हो कहीं ताक ना लें
अक्सर कई निर्णय तुम्हारे अच्छे हो सकते थे
तुम उनकी सुनने के बजाय दिल की सुन सकते थे
उनसे डरने के बजाय खुद से अड़ने के बजाय
उनको अनदेखा कर सकते थे
पता नहीं "लोग क्या कहेंगे" के चक्कर में
खुद को अपराध बोध ग्रस्त करते हो
बैठना एक दिन शांति से
ध्यान से सुनना तजुर्बेकार से
जरूर सुनने को मिलेगा
वो "चार लोग" भी यही सोचते हैं
उनका भी वही ख्याल है
क्या तुम्हें पता है
उन चारों लोगों का भी यही हाल है

 #yqbaba #yqdidi #yqhindi #pra #lifelessons #inspiration #motivation
वही "चार लोग"
जिनका तुम अक्सर जिक्र करते रहते हो
अपने से ज्यादा उनको ही ध्यान में रख कर
हर कदम रखते हो
सही गलत, उनके नजरिये से नापते हो
कुछ ढाँकते हो कि वो झाँक ना लें
मुहँ भी छुपाते हो कहीं ताक ना लें
अक्सर कई निर्णय तुम्हारे अच्छे हो सकते थे
तुम उनकी सुनने के बजाय दिल की सुन सकते थे
उनसे डरने के बजाय खुद से अड़ने के बजाय
उनको अनदेखा कर सकते थे
पता नहीं "लोग क्या कहेंगे" के चक्कर में
खुद को अपराध बोध ग्रस्त करते हो
बैठना एक दिन शांति से
ध्यान से सुनना तजुर्बेकार से
जरूर सुनने को मिलेगा
वो "चार लोग" भी यही सोचते हैं
उनका भी वही ख्याल है
क्या तुम्हें पता है
उन चारों लोगों का भी यही हाल है

 #yqbaba #yqdidi #yqhindi #pra #lifelessons #inspiration #motivation
pramods6281

PS T

New Creator