वह दर्द और न्याय को तराजू से तोल जाता है! और निराशावाद में नई उम्मीद घोल जाता है। जब भी कोई क़लम-नवीस सच बोल जाता है। बड़े से बड़े तख़्तिस का आसन डोल जाता है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_317 👉 आसन डोलना मुहावरे का अर्थ ---- विचलित होना ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।