Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा चलो ठीक है, जो हुआ उसे जाने देते है! फिर

अच्छा चलो ठीक है,
 जो हुआ उसे जाने देते है! 
 फिर से तुम्हे ज़िन्दगी में आने देते है, 
 फिर से आंसू पी भी लेते है, 
 घमो को अंदर सींच ही लेते है! 
 पर क्या तुम? 
 क्या तुम आओगे मेरे पास पहले जैसा बन कर? 
 नाराजगी दूर कर कर, 
 जान जान बन कर? 
 नहीं आओगे ना? 
 इतनी बुलंदी पे तुम अब पहुंच गए हो, 
 हमारे  सफ़र को यूं ही भूल गए हो, 
 भूल गए हो वो प्यारी मीठी और सिर्फ हमारी बाते, 
 भूल गए हो वो शर्माना
 और हाथ थाम कर किए जाने वाले वो वादे! तुम आओगे क्या? 
#dilkibaat #khyaal #loveforwriting #newtonojoto #tumaaogekabhi #lovepost #lovequotes #writinglove #writerforlife #poetry #hindipoetry
अच्छा चलो ठीक है,
 जो हुआ उसे जाने देते है! 
 फिर से तुम्हे ज़िन्दगी में आने देते है, 
 फिर से आंसू पी भी लेते है, 
 घमो को अंदर सींच ही लेते है! 
 पर क्या तुम? 
 क्या तुम आओगे मेरे पास पहले जैसा बन कर? 
 नाराजगी दूर कर कर, 
 जान जान बन कर? 
 नहीं आओगे ना? 
 इतनी बुलंदी पे तुम अब पहुंच गए हो, 
 हमारे  सफ़र को यूं ही भूल गए हो, 
 भूल गए हो वो प्यारी मीठी और सिर्फ हमारी बाते, 
 भूल गए हो वो शर्माना
 और हाथ थाम कर किए जाने वाले वो वादे! तुम आओगे क्या? 
#dilkibaat #khyaal #loveforwriting #newtonojoto #tumaaogekabhi #lovepost #lovequotes #writinglove #writerforlife #poetry #hindipoetry