अर्ज किया है...!! हमारी हिंदी भाषा बिगाड़ने में, बहुतों का हाथ है। वाह वाह.......वाह वाह! अबे सुन तो ले पगले!😝 हमारी हिंदी भाषा बिगाड़ने में, बहुतों का हाथ है। सर्वप्रथम हिंगलिश बोली थी... 'देवयानी चौबल' ने! तो अब उसे प्रचलित करने में 'YQDIDI' भी साथ हैं।।🤣 #midnightpost Caption पूरा पढ़ लेना okk😝 Yqdidi का caption... 👇👇👇👇👇👇 यूँ तो कविता का यह रूप कोई नया नहीं है किंतु जिस प्रकार से हमारे जीवन में आज टेक्नोलॉजी का प्रभाव बढ़ गया, और इससे जुड़े शब्दों को लेकर स्वाभाविकता बढ़ी है उससे कविता में हिंग्लिश शब्दों का प्रयोग नैचुरल हो गया है। आज ऐसी ही एक कविता लिखें जो कि हिंग्लिश शब्दों से सुसज्जित हो। ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆