अगर मैं भूल भी जाऊं तुम याद रखना चलना मेरे साथ मुझे साथ रखना कभी तुम दिलाना याद कहीं मैं करूंगी पुरानी बात। यूं ही सहारा बन एक दूजे का हम पार कर लेंगे हर नदी, इस टूटी कश्ती के साथ। नहीं पड़ेगी जरूरत किसी चीज की अगर देंगे हम एक दूजे का साथ। #hindipoetry #yqdidi #yaadrakhna #lovepoetry