गुमनाम ही रहने दो अपनी शर्तों पर मुझे जीने दो आज़ाद कर हर बंदिशों से खुल आसमां में पंख लगा कर दूर तक मुझे उड़ने दो नहीं चाहिए शोहरत मुझे मुझे अपने घर में चैन अमन से जीने दो ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1027 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।