Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Ussdin जीवनकी जिम्मेदारियों का बोझ उठाते उठाते उ

#Ussdin जीवनकी जिम्मेदारियों का बोझ उठाते उठाते  उम्र कब ढलने लगी पता ही नहीं चला। शुरू शुरू में कुछ भी करने का मन करता था तो सोचते थे कि अभी उम्र नहीं है। अभी तो वो सब करना है जो अपनों को सुकून दे सके, सुख दे सके। 

अब जब, अपनों के लिए सब कुछ कर लिया, सभी अपने, खुदके जीवनमें मशगूल हो गए, अब जब भी कुछ करने को जी करता है, तो लगता है, कि अब उम्र नहीं है। 

जीवन ऐसे ही अभी उम्र नहीं है, से अब उम्र नहीं है के बीच का खालीपन है, जिसमें कभी खुद के लिए समय नहीं होता।

#Ussdin जीवनकी जिम्मेदारियों का बोझ उठाते उठाते उम्र कब ढलने लगी पता ही नहीं चला। शुरू शुरू में कुछ भी करने का मन करता था तो सोचते थे कि अभी उम्र नहीं है। अभी तो वो सब करना है जो अपनों को सुकून दे सके, सुख दे सके। अब जब, अपनों के लिए सब कुछ कर लिया, सभी अपने, खुदके जीवनमें मशगूल हो गए, अब जब भी कुछ करने को जी करता है, तो लगता है, कि अब उम्र नहीं है। जीवन ऐसे ही अभी उम्र नहीं है, से अब उम्र नहीं है के बीच का खालीपन है, जिसमें कभी खुद के लिए समय नहीं होता। #ज़िन्दगी

27 Views