Nojoto: Largest Storytelling Platform

समय आ गया अब जागो रे किसान परिवर्तन के गान से गूंज

समय आ गया अब जागो रे किसान
परिवर्तन के गान से गूंज जाए हिंदुस्तान
हँस रहे है सारे पूंजीपतियों के धृष्ट औलाद
तन-मन से बन जाओ अब अटल फौलाद
आया बेईमान सरकार का तुगलकी फ़रमान
तुमको नमन हमारा! डूबने मत दो अभिमान
तुम्हारे जीवन-वृतांत में नही है करना विश्राम
अपना हक पाकर ही करना अब तुम आराम
राजनीति का मोहरा बना बहुत उड़ाए मखौल
भारत माँ के आँखों का तारा छोड़ो अपना ठौर
असहनीय हो गया अब ये हृदय विदारक मंजर
फावड़ा-कुदाल फेंक मजबूत कर लो अब पंजर
समय आ गया अब जागो रे किसान
परिवर्तन के गान से गूंज जाए हिंदुस्तान।।

©आशुतोष यादव #poetryunplugged 
#किसान_आन्दोलन #किसान_का_दर्द 

#farmersprotest Priya dubey Himanshu Jagdish Sharma  Kumar indu singh Kittu ❤
समय आ गया अब जागो रे किसान
परिवर्तन के गान से गूंज जाए हिंदुस्तान
हँस रहे है सारे पूंजीपतियों के धृष्ट औलाद
तन-मन से बन जाओ अब अटल फौलाद
आया बेईमान सरकार का तुगलकी फ़रमान
तुमको नमन हमारा! डूबने मत दो अभिमान
तुम्हारे जीवन-वृतांत में नही है करना विश्राम
अपना हक पाकर ही करना अब तुम आराम
राजनीति का मोहरा बना बहुत उड़ाए मखौल
भारत माँ के आँखों का तारा छोड़ो अपना ठौर
असहनीय हो गया अब ये हृदय विदारक मंजर
फावड़ा-कुदाल फेंक मजबूत कर लो अब पंजर
समय आ गया अब जागो रे किसान
परिवर्तन के गान से गूंज जाए हिंदुस्तान।।

©आशुतोष यादव #poetryunplugged 
#किसान_आन्दोलन #किसान_का_दर्द 

#farmersprotest Priya dubey Himanshu Jagdish Sharma  Kumar indu singh Kittu ❤