#KisanDiwas ''जमीन'' खून से खून का रिश्ता है और भाई-भाई का भाई है पर पापा के जाने के बाद क्यों ये जमीन बीच में आई है कल एक थाली में खाते थे आज दो थाली आई हैं ना जाने क्यों दो भाई के बीच ये जमीन आई है दुनिया वाले भड़काते हैं ये तेरा वो उसका है न जाने जमीन तेरे पीछे कौन आज किसका है मैं समझाता हूं तुमको यारो मत करो तुम बंटवारा वरना आज जमीन खातिर भाई-भाई का हत्यारा -तरुण श्रीवास्तव ©mr_tarun.14 #jaamin #jatibaad #mr_tarun #pmmodi #kisan #barish #kisan_diwas