Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस दिल को तेरे प्यार का अरमान बहुत है जीने के लिए

इस दिल को तेरे प्यार का अरमान बहुत है 
जीने के लिए बस यही सामान बहुत है।

आखों में लहू बनके न बह जाये कलेजा 
सीने में मेरे दर्द का तूफान बहुत है।

अब शक्ल भी अपनी हमे अपनी नहीं लगती 
आईना कई रोज से हैरान बहुत है।

तुम कैसे मसीहा हो दवा क्यों नहीं देते 
मुश्किल में मेरी जान, मेरी जान बहुत है।

अब जींस यहां कोई भी अरजा नहीं भाई 
अरजा है मगर कोई तो इंसान बहुत है।

वह जब भी मिला मुझते मुहब्बत से मिला है 
उस शख्स का मुझ पर एहसान बहुत है।

देखो तो कभी आके मेरा घर भी रमजानी
 इस दिल की तरह बे सरोसामान बहुत है।
7/10/15

©MSA RAMZANI Ghazal Tushar Yadav  Anupriya
इस दिल को तेरे प्यार का अरमान बहुत है 
जीने के लिए बस यही सामान बहुत है।

आखों में लहू बनके न बह जाये कलेजा 
सीने में मेरे दर्द का तूफान बहुत है।

अब शक्ल भी अपनी हमे अपनी नहीं लगती 
आईना कई रोज से हैरान बहुत है।

तुम कैसे मसीहा हो दवा क्यों नहीं देते 
मुश्किल में मेरी जान, मेरी जान बहुत है।

अब जींस यहां कोई भी अरजा नहीं भाई 
अरजा है मगर कोई तो इंसान बहुत है।

वह जब भी मिला मुझते मुहब्बत से मिला है 
उस शख्स का मुझ पर एहसान बहुत है।

देखो तो कभी आके मेरा घर भी रमजानी
 इस दिल की तरह बे सरोसामान बहुत है।
7/10/15

©MSA RAMZANI Ghazal Tushar Yadav  Anupriya
mohdsamshadali7461

MSA RAMZANI

Gold Subscribed
New Creator