जिंदगी के ताने बाने उलझे से ही रह गए कईअधूरे ख्वाब बस यूं ही आंखों से बह गए किस्मत का यह खेल है या साजिश है कुछ दर्दो की खुशियों के मेल से अछूते ही बस रह गए कुछ तो सताया लोगों ने कुछ दिल्लगी थी अपनों की फूलों की उस चुभन को बिन कहे ही सह गए ©Anita Mishra #Anhoni #zindgi #adhoorekhwab #trendingshayari Priya dubey