Nojoto: Largest Storytelling Platform

लफ़्ज खामोश है लफ़्ज़ खामोश है मेरे तू अगर बोल

     लफ़्ज खामोश है

लफ़्ज़ खामोश है मेरे तू अगर बोल दे
थाम लूँगा मै दिल तू साज कोई छेड़ दे
लाखों दिल पर गिर पडे़गी बिजलियाँ
अपनी लहराती जुल्फ़ो को यू सरेआम खोल दे
झुकायी क्यू है तुमने पलके इन आँखो की
सुना है मदिरा से ज्यादा नशा है इन आँखों मे
अब उठाना ना अपनी पलको यू ही कही
वरना लग ना जाये मैखानो मे ताले कही
चाँद से ज्यादा खूबसूरत है चेहरा तेरा
फिर भी नैनो से बाण क्यू छोड़ती हो तुम
छुपा कर रखा करो इस हसीं मुखडे़ को 
उस अमावस के चाँद की तरह
वरना लाखों बिक जायेंगे इस चेहरे पर बेमोल ही

                                          आयुष अवस्थी 
 #huge crush
     लफ़्ज खामोश है

लफ़्ज़ खामोश है मेरे तू अगर बोल दे
थाम लूँगा मै दिल तू साज कोई छेड़ दे
लाखों दिल पर गिर पडे़गी बिजलियाँ
अपनी लहराती जुल्फ़ो को यू सरेआम खोल दे
झुकायी क्यू है तुमने पलके इन आँखो की
सुना है मदिरा से ज्यादा नशा है इन आँखों मे
अब उठाना ना अपनी पलको यू ही कही
वरना लग ना जाये मैखानो मे ताले कही
चाँद से ज्यादा खूबसूरत है चेहरा तेरा
फिर भी नैनो से बाण क्यू छोड़ती हो तुम
छुपा कर रखा करो इस हसीं मुखडे़ को 
उस अमावस के चाँद की तरह
वरना लाखों बिक जायेंगे इस चेहरे पर बेमोल ही

                                          आयुष अवस्थी 
 #huge crush