White आप को जो मिला है वो किसी के लिए एक ख्वाब है जूते तक नसीब नहीं कुछ को अपने पुराने जोड़ें को देख शुक्र मान जाना तुम बस इतनी ही सरल और इतनी ही कठिन है जिंदगी.. हंसते हुए जी जाना तुम सबकी नजरे और नजरिया अलग अलग होते है सही - गलत की बहस में ना फंस जाना तुम कोई हंस दे तुम्हारे ख्वाबों पे या यकीन ना करे तुम्हारी काबिलियत पर तो मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाना तुम बस इतनी ही सरल और इतनी ही कठिन है जिंदगी.. हंसते हुए जी जाना तुम.. , ©Zindgi #जिंदगी... #zindgi