Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आप को जो मिला है वो किसी के लिए एक ख्वाब है

White आप को जो मिला है 
वो किसी के लिए एक ख्वाब है 
जूते तक नसीब नहीं कुछ को 
अपने पुराने जोड़ें को देख
शुक्र मान जाना तुम
बस इतनी ही सरल और इतनी ही कठिन है 
जिंदगी..
हंसते हुए जी जाना तुम

सबकी नजरे और नजरिया 
अलग अलग होते है 
सही - गलत की बहस में 
ना फंस जाना तुम

कोई हंस दे तुम्हारे ख्वाबों पे 
या यकीन ना करे तुम्हारी 
काबिलियत पर तो
मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाना तुम
बस इतनी ही सरल और इतनी ही कठिन है 
जिंदगी..
हंसते हुए जी जाना तुम..

,

©Zindgi #जिंदगी... #zindgi
White आप को जो मिला है 
वो किसी के लिए एक ख्वाब है 
जूते तक नसीब नहीं कुछ को 
अपने पुराने जोड़ें को देख
शुक्र मान जाना तुम
बस इतनी ही सरल और इतनी ही कठिन है 
जिंदगी..
हंसते हुए जी जाना तुम

सबकी नजरे और नजरिया 
अलग अलग होते है 
सही - गलत की बहस में 
ना फंस जाना तुम

कोई हंस दे तुम्हारे ख्वाबों पे 
या यकीन ना करे तुम्हारी 
काबिलियत पर तो
मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाना तुम
बस इतनी ही सरल और इतनी ही कठिन है 
जिंदगी..
हंसते हुए जी जाना तुम..

,

©Zindgi #जिंदगी... #zindgi
falgunimauryades6200

Zindgi

New Creator