Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी- कभी एक ब्रेक भी जरुरी बन जाता है, जिसमें हम ख़

कभी- कभी एक ब्रेक भी जरुरी बन जाता है,
जिसमें हम ख़ुद के साथ कुछ पल जी सकें,
जब हम सच में मुस्कुरा सकें इसलिए
नहीं कि दुनियां को दिखाना है,
जहाँ बस हम ही हम हो...
और साथ हो कुछ सपनें जिन्हें
सच करने के हम क्या कर सकतें है
इस मुद्दे पर ख़ुद के साथ बात कर सकें।
जहाँ हमें ये ना सोचना पड़े कि
सामने वाला क्या सोच रहा है,
जहाँ हम आज़ाद हो ख़ुद को डांटने के लिए,
जहाँ हम बंध जायें ख़ुद को दुलारने के लिए...

©Pushpa Sharma "कृtt¥"
  #sadak #कभी_कभी #ख़ुद_को_डांटने #ख़ुदकोदुलारने #नोजोटो #नोजोटो_हिंदी #नोजोटोराइटर्स