मेरे बाबुल तुम हाे मेरी खुशियाें का संसार, तुम हीं ताे हाे मेरा पहला प्यार। तेरी हीं निगाहाें से मैने देखा है हर सपना, तेरी ऊंगली पकड़ के मैने जाना , काैन पराया काैन है अपना। मेरी खातिर जागे हाे तुम कितनी रातें, मेरी हर बात पर तुम बलिहारी जाते। मेरी खातिर बदले तुमने अपने सिंद्दान्त और व्यवहार, तेरे जैसा हीं ताे चाहूं मै अपने सपनाें का राजकुमार। काेई भी पिता अपनी पुत्री के लिये ईश्ववर के समकक्ष हाेता है🙏 #yqbaba#yqdada#yqdidi#yqtable#yqhindi#yqlove#yq