Nojoto: Largest Storytelling Platform

महाकाल की भस्म बनूँ , ओकांर की गूँज हो जाऊँ , सोमन

महाकाल की भस्म बनूँ , ओकांर की गूँज हो जाऊँ , सोमनाथ के सागर जैसा हर बंधन से मुक्त हो जाऊँ , भीमाशंकर के वन में गूंजूं , बैद्यनाथ के शरण में झुकूं , त्रयम्बकेश्वर की गंगा बन हर जीवन को पावन करूँ , केदार के हिम शिखरों पर , निश्चल एक ध्यान बनूँ , रामेश्वर की राह पकड़ , सत्य का संधान बनूँ , नागेश्वर के कंठ में उतर , हलाहल सा धैर्य धरूं , घृष्णेश्वर के दीप समान , अंधकार में प्रकाश भरूँ, मल्लिकार्जुन के शिखर चढूं भाक्ति का अभिषेक करूँ , हर क्षण मे शिव को साधकर ज्योतिर्मय विवेक धरूं , विश्वनाथ के चरणों में देह मन का भेद मिटे बारह ज्योतिर्लिंगों की राह चलूँ और शिव में लीन हो जाऊँ
🙏🙏महादेव🙏🙏

©ᴍʀ.x  sakshi Pandey  {**श्री राधा **}  Ashutosh Mishra  B͜͡h͜͡a͜͡n͜͡u͜͡ K͜͡a͜͡u͜͡s͜͡h͜͡a͜͡l͜͡  Annu Sharma  Shashi deorari
महाकाल की भस्म बनूँ , ओकांर की गूँज हो जाऊँ , सोमनाथ के सागर जैसा हर बंधन से मुक्त हो जाऊँ , भीमाशंकर के वन में गूंजूं , बैद्यनाथ के शरण में झुकूं , त्रयम्बकेश्वर की गंगा बन हर जीवन को पावन करूँ , केदार के हिम शिखरों पर , निश्चल एक ध्यान बनूँ , रामेश्वर की राह पकड़ , सत्य का संधान बनूँ , नागेश्वर के कंठ में उतर , हलाहल सा धैर्य धरूं , घृष्णेश्वर के दीप समान , अंधकार में प्रकाश भरूँ, मल्लिकार्जुन के शिखर चढूं भाक्ति का अभिषेक करूँ , हर क्षण मे शिव को साधकर ज्योतिर्मय विवेक धरूं , विश्वनाथ के चरणों में देह मन का भेद मिटे बारह ज्योतिर्लिंगों की राह चलूँ और शिव में लीन हो जाऊँ
🙏🙏महादेव🙏🙏

©ᴍʀ.x  sakshi Pandey  {**श्री राधा **}  Ashutosh Mishra  B͜͡h͜͡a͜͡n͜͡u͜͡ K͜͡a͜͡u͜͡s͜͡h͜͡a͜͡l͜͡  Annu Sharma  Shashi deorari
deepakshukla2598

ᴍʀ.x

New Creator
streak icon6