Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुद के ही सवालों का दूसरों में ज़वाब दुढ़ता हूं ;

ख़ुद के ही सवालों का दूसरों में ज़वाब दुढ़ता हूं ;
जो हाल कल तेरा था आज ख़ुद मै उसको जीता हूं !

गर भरोसा ना हों तो पूछ लेना दुनियां वालों से ; 
मैं अब भी हर शहर हर गली में बस तुझको ढूंढता हूं !

ख़ामोश हों चुका हूं अपने आप में कुछ इस तरह ;
बस उसी खामोशी में तेरे शोर को ढूंढता हूं.....!☘️!



       { beनाम } #खामोशी_में_तेरे_शोर_को_ढूंढता_हूं

#alone
ख़ुद के ही सवालों का दूसरों में ज़वाब दुढ़ता हूं ;
जो हाल कल तेरा था आज ख़ुद मै उसको जीता हूं !

गर भरोसा ना हों तो पूछ लेना दुनियां वालों से ; 
मैं अब भी हर शहर हर गली में बस तुझको ढूंढता हूं !

ख़ामोश हों चुका हूं अपने आप में कुछ इस तरह ;
बस उसी खामोशी में तेरे शोर को ढूंढता हूं.....!☘️!



       { beनाम } #खामोशी_में_तेरे_शोर_को_ढूंढता_हूं

#alone