Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूनो इस पल को यही रोक लो ना, सूनो वो अधुरे अल्फाजो

सूनो इस पल को यही रोक लो ना,
सूनो वो अधुरे अल्फाजों को भी बोल दो ना,
बस थाम लो इन आंखों कि पलकों को,
इस खत्म होते सफर को भी टोंक दो ना।

सूना है तूम भी तन्हा रहा करते हो,
सूना है तूम भी दर्द सहा करते हो,
अगर बादशाह हो इस खेल के,
तो हमे भी कूछ इसके राज़ बोल दो ना।

माना तूम ज़माने से दूर हो,
तो हम भी कोई इनकी दूनिया में मशगूल नहीं,
छोड़ो अब बस भी कर दो
कि मेरी रुह भी अब तूमसे कहती हैं,
सूनो इस पल को यही रोक लो ना,
सूनो अब तो वो अधूरी बातें बोल दो ना।




 #morningthoughts #walkwithme #fogblurring #brokenwords  #yqwriter #yqhindi #yqdidi #yqbaba
सूनो इस पल को यही रोक लो ना,
सूनो वो अधुरे अल्फाजों को भी बोल दो ना,
बस थाम लो इन आंखों कि पलकों को,
इस खत्म होते सफर को भी टोंक दो ना।

सूना है तूम भी तन्हा रहा करते हो,
सूना है तूम भी दर्द सहा करते हो,
अगर बादशाह हो इस खेल के,
तो हमे भी कूछ इसके राज़ बोल दो ना।

माना तूम ज़माने से दूर हो,
तो हम भी कोई इनकी दूनिया में मशगूल नहीं,
छोड़ो अब बस भी कर दो
कि मेरी रुह भी अब तूमसे कहती हैं,
सूनो इस पल को यही रोक लो ना,
सूनो अब तो वो अधूरी बातें बोल दो ना।




 #morningthoughts #walkwithme #fogblurring #brokenwords  #yqwriter #yqhindi #yqdidi #yqbaba